सरायकेला: अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेल मंत्रालय द्वारा देश के 508 रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सरायकेला खरसावां जिले के राजखरसावां रेलवे स्टेशन का 30 करोड़ की लागत से राजखरसावां स्टेशन सौंदर्यीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाइन किया गया.
इसे भी पढे :-चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से नही हुआ था अपहरण, जाने क्या था मामला
इस कार्यक्रम में पद्मश्री छुटनी महतो, केंद्रीय जनजातियों मंत्री अर्जुन मुंडा उनकी पत्नी मीरा मुंडा व विधायक दशरथ गगराई उपस्थित रहे.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि भारत सरकार हर क्षेत्र में क्वालिटी पर जोर दे रही है, देशभर के 508 स्टेशनों को ग्रीड एनर्जी से जोड़ने का काम किया जा रहा है, इससे लोगों को काफी सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि जन सुविधा, जन सुरक्षा एवं यातायात सुविधा को सर्वोपरि मानते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल से लोगों को काफी लाभ पहुंचेगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार क्वालटी के साथ कार्य पर फोकस कर रही है. जिसके तहत रेल मार्ग के साथ सड़कों का भी जाल बिछाया जा रहा है. श्री मुंडा ने कहा कि राजखरसावां मॉडल रेलवे स्टेशन बनने पर यहां आसपास क्षेत्र का भी तेजी से विकास होगा और लोगों के रहन-सहन में भी बदलाव देखने को मिलेंगे.
राजखरसावां रेलवे स्टेशन पर ये सुविधाएं रहेंगे उपलब्ध
अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत चक्रधरपुर रेल मंडल के 4 और झारखंड के कुल 20 रेलवे स्टेशन शामिल हैं. इन रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के साथ अगले 1 वर्ष में तैयार कर लिया जाएगा.भारतीय रेलवे ने रेलवे स्टेशनों के विकास को लेकर अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरुआत की है. देश के 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा. इसके तहत स्टेशनों के विकास की संरचना तैयार की गयी है. इसमें स्टेशन पहुंच के लिए रैंप सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट/एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए स्टॉल सुविधाएं उपलब्ध होगा. अमृत भारत योजना के तहत ग्रीन इको सिस्टम डेवलोपमेन्ट पर भी फ़ोकस करना है.