Adityapur : सरायकेला-खरसावाँ जिला राजद का अध्यक्ष नहीं बनाए जाने से नाराज चल रहे सकला मार्डी ने स्वयं को न्याय दिलाने की मांग पर आगामी 01–07 अगस्त तक चलने वाले झारखंड विधान सभा सत्र के दौरान राँची स्थित राजद के प्रदेश कार्यालय का घेराव करने की बात कही है.


जीआर कॉलोनी, आदित्यपुर स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता में श्री मार्डी ने षडयंत्र के तहत स्वयं को जिलाध्यक्ष बनने से रोकने का आरोप दोहराया तथा कहा कि प्रदेश कार्यालय के घेराव के दौरान उनके द्वारा षडयंत्रकारियों की साजिश को बेनकाब करने काम भी किया जायेगा. उन्होंने शीघ्र हीं पटना जाकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तथा तेजस्वी यादव से मुलाकात कर राजद की संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी देने की बात भी कही. साथ हीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की विचारधारा को जनजातियों तक पहुंचाने का संकल्प भी दोहराया. प्रेस वार्ता में सुनील मुर्मू, राजेश मांझी, राजवल्लभ कुमार, संजय मुर्मू, बिट्टू गोप, दीपक महतो, राजू मुदी, कालीदास टुडू, सुनील गोडसेरा, विनय पासवान उपस्थित थे.