Saraikela : जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चौका पुलिस को अफीम तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में एक सफलता प्राप्त हुई है. पुलिस ने जंगली क्षेत्र से अफीम की खरीदारी कर पैकेट बनाकर बेचने वाले दो तस्करों को चेकनाका लगाकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
इसे भी पढ़ें :- Saraikela Arrest: मोटरसाइकिल से अफीम तस्करी करते एक तस्कर गिरफ्तार
पकड़े गए अफीम तस्कर में मुख्य रूप से चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत झाबरी गांव निवासी सोमा सिंह मुंडा उर्फ सोमाय मुंडा और लखींद्र महतो शामिल है. मामले के संबंध में चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि चौका पुलिस को वरीय अधिकारियों से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो बाइक पर सवार व्यक्ति जंगली क्षेत्र से अफीम -डोडा की खरीदारी कर बेचने के लिए ला रहे हैं. तभी पुलिस ने चेक नाका लगाकर बाइक सवार दोनों तस्करों को दबोचा. तलाशी लेने के क्रम में इनके पास से बाइक में रखे 400 ग्राम अफीम गादा, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 21 हज़ार नगद बरामद किए गए. पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर तस्करों ने बताया कि जंगली क्षेत्र से अफीम की खरीदारी यह लोग झाबरी नेशनल हाईवे- 33 किनारे लाइन होटल से ट्रक ड्राइवरों को अफीम- डोडा बेचा करते थे. गिरफ्तार तस्करों के निशानदेही पर पुलिस ने रामाकांत सिंह मुंडा लाइन होटल के अंदर से छुपा कर रखे गए एक बोरा से 10 किलोग्राम डोडा का चूर्ण भी बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने यहां से एक ग्राइंडर मशीन ज़ब्त किया है. एसडीपीओ ने बताया कि ये लोग लाइन होटल के पास से अफीम -डोडा का पैकेट बनाकर बेचा करते थे.
खूंटी -तमाड़ सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में होती है डोडा पोस्ता की खेती
सरायकेला जिला के सीमावर्ती खूंटी व तमाड़ थाना क्षेत्र से सटे ग्रामीण इलाकों के जंगली क्षेत्रों में पोस्ता डोडा की खेती होती है. जहां से तस्कर अक्सर खरीदारी कर बेचा करते हैं. एसडीपीओ संजय सिंह ने बताया कि इन क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार फसल नष्ट किए जाने का अभियान चलाया जाता है, बावजूद इसके चोरी -छुपे कुछ स्थानों पर अभी खेती हो रही है.