Chaibasa:- स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ को धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोरों पर है. इस बार का स्वाधीनता दिवस आजादी का अमृत महोत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है. इसके तहत हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया जा रहा है. ताकि 15 अगस्त के दिन प्रत्येक घर पर कम से कम एक तिरंगा फहरता रहे.
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) चाईबासा शाखा के द्वारा 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा निकाला गया. तिरंगा यात्रा एसबीआई (SBI) के मुख्य शाखा प्रबंधक अभय सिंह के नेतृत्व में निकाली गई. इस दौरान स्टेट बैंक के कर्मचारियों ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर चाईबासा शहर के मुख्य सड़क सदर बाजार, मधु बाजार आदि बाजार गली मोहल्लों से होते हुए अपने शाखा पहुंची.
इस दौरान मुख्य शाखा प्रबंधक अभय सिंह ने कहा कि देश की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश मे मनाया जा रहा है. सभी लोग अपने अपने घरों में तिरंगा फहराएं, उन्होंने हर घर तिरंगा फहराने की अपील लोगों से की और कहा कि अमृत महोत्सव में भागीदारी ज्यादा से ज्यादा सुनिश्चित की जाए.