Gua:- 8 सितंबर 1980 को गुआ में हुए गोलीकांड में 11 आदिवासी शहीद हो गए। परंतु इस गोलीकांड में गुआ थाना क्षेत्र के बुरुराईका गांव के एक ग्रामीण दूरगोडाय सिरका भी घायल हो गया। इसे होंठ के ऊपर से गोली लग कर गाल में छेद करते हुए निकल गया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि 1 महीने तक ना ही वह कुछ खा पाया और ना ही पानी पी पाया।
उन्होंने बताया कि वह बिना कुछ खाए पीए एक महीना कैसे जिंदा रह गया वह खुद नहीं जान पाया। वह बुरुराइका गांव में फॉरेस्ट के क्षतिग्रस्त घर में रहकर अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं। उसकी आर्थिक स्थिति इतनी काफी दयनीय है कि वह सारंडा के जंगलों से दातुन एवं पत्ता बेच कर अपना जीवन पार्जन कर रहे हैं। वह हर साल श्रद्धांजलि सभा में आकर आस लगाए हैं कि उसे भी सम्मान मिले। परंतु हर बार निराशा ही हाथ लगी है।