Saraikela : जिला प्रशासन एवं राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र द्वारा 11 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले चैत्र पर्व- छऊ महोत्सव 2023 से जुड़े घट पाठ परंपरा अनुष्ठान रविवार को भैरव पूजा से किया गया। जिला मुख्यालय सरायकेला के खरकाई नदी तट पर अवस्थित भैरव साल में प्रत्येक वर्ष की तरह महोत्सव से पूर्व जिला प्रशासन द्वारा भैरव यानी भगवान शिव की पूजा की जाती है।
इस वर्ष भी पारंपरिक रूप से जिला प्रशासन एवं कला केंद्र द्वारा पूजा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी निर्देशक के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में इस पूजा में शामिल होकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की। पूजा के दौरान कला केंद्र के सेवानिवृत्त निर्देशक तपन कुमार पटनायक ,सेवानिवृत्त अनुदेशक विजय कुमार साहु एवं अन्य कलाकार उपस्थित रहे।
छऊ महोत्सव में शामिल होने वाले ग्रामीण नृत्य दलों के बीच प्रतियोगिता सोमवार से प्रारंभ होने वाली है। गुरु तपन कुमार पटनायक ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार को सरायकेला शैली छऊ नृत्य दलों के बीच प्रतियोगिता होगी, 4 अप्रैल मंगलवार को मानभूम पुरुलिया शैली छऊ नृत्य दलों के बीच प्रतियोगिता रखी गई है जबकि 5 अप्रैल बुधवार को खरसावां शैली छऊ नृत्य दलों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।