सरायकेला: जिले में पहली बार रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इंटर स्कूल रग्बी प्रतियोगिता आगामी 8 अप्रैल को सरायकेला स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में 20 स्कूलों के 514 छात्र शामिल होंगे.
शंभूनाथ सिंह, मुख्य संरक्षक
जिला रग्बी एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित हो रहे प्रतियोगिता संपन्न कराने कई जिला और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मौजूद होंगे. प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देने के उद्देश्य से आदित्यपुर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें जिला रग्बी एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक शंभूनाथ सिंह संरक्षक नंद कुमार सिंह डिस्टिक प्रेसिडेंट मनोज कुमार समेत सचिव गणेश कालिंदी मौजूद रहे बताया गया कि स्कूलों में एसोसिएशन द्वारा रग्बी खेल बढ़ावा देने के उद्देश्य से पूर्व से तैयारी चल रही है जिसके तहत 8 अप्रैल को एक दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा रघुवीर खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के सहयोग से स्टेडियम स्थापित करने की भी पहल की जाएगी एसोसिएशन द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि अगले 2 साल में सरायकेला जिले में राष्ट्रीय स्तर के रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन हो सके. प्रेस वार्ता में एसोसिएशन के जिला कमेटी में अध्यक्ष मनोज कुमार चुने गए हैं. अन्य पदाधिकारियों में पारस नाथ पठाल वरीय उपाध्यक्ष, विशाल कुमार सोय कोषाध्यक्ष, जीतू खलको संयुक्त सचिव, दिवाकर सोरेन संयुक्त सचिव, संगीता कालिंदी कार्यकारिणी सदस्य, सुकमती बोदरा आदि शामिल रहे।