सरायकेला : सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत बालीडीह में एक सड़क दुर्घटना के बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। 55 वर्षीय रेलवे कर्मचारी सूजन टुडू की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद, आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने उनके शव को कांड्रा टोल ब्रिज के पास रखकर मुख्य सड़क जाम कर दिया। इस विरोध प्रदर्शन के कारण सरायकेला-टाटा मुख्य मार्ग पर यातायात लगभग 2 घंटे तक पूरी तरह ठप हैं, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

ये भी पढ़े:- कांड्रा :लखना सिंह घाटी के ढलान पे सड़क के किनारे कोको कोला लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा
क्या है पूरा मामला?
मृतक सूजन टुडू कांड्रा में ही रेल विभाग में कार्यरत थे। बीते 11 दिसंबर को सेन इंटरनेशनल स्कूल के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी थी, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए पहले जमशेदपुर स्थित TMH में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति में सुधार न होने पर 13 दिसंबर को उन्हें ब्रह्मानंद अस्पताल ले जाया गया। बुधवार को इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव गांव पहुंचा, ग्रामीण उग्र हो गए। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने जिस वाहन से दुर्घटना हुई थी, उसे शुरू में जब्त किया था लेकिन बाद में मिलीभगत कर उसे छोड़ दिया। ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही और आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस प्रशासन द्वारा उचित जांच और कार्रवाई के आश्वासन के बाद ही जाम को हटाया जा सका।







