Saraikela: गम्हरिया प्रखंड के हूदु पंचायत की जर्जर सड़क का खामियाजा प्रसव से कराह रही महिला को भुगतना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि इस पंचायत के विभिन्न गांवों की सड़कें इतनी जर्जर हो गई है कि इसपर पैदल चलना भी मुश्किल है। इस सड़क के निर्माण हेतु पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा अबतक कोई सार्थक पहल नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
बताया गया है कि शुक्रवार को प्रसव पीड़ा से कराह रही एक महिला को समय पर अस्पताल नही पहुंचाया जा सका और उसने बीच रास्ते मे एम्बुलेंस पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। बताया गया है कि पहले तो कच्ची सड़क होने के कारण एम्बुलेंस को गांव तक पहुंचने में विलंब हो गया। काफी पीड़ा होने पर आनन फानन में महिला को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल सरायकेला ले जाया जाने लगा। किन्तु बीच रास्ते मे ही महिला को काफी तेज प्रसव पीड़ा होने लगी और उसने एम्बुलेंस पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। बहरहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। इस दौरान एम्बुलेंस पर बैठे टेक्नीशियन लक्ष्मण महतो व कर्मचारी जयहरि प्रमाणिक द्वारा महिला को काफी सहयोग किया गया और उसे सकुशल अस्पताल पहुंचाया।