चाईबासा। अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 के अंतर्गत खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में चक्रधरपुर की शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी ने मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब को 110 रनों से पराजित कर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। यह मुकाबला पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चाईबासा स्थित बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
टॉस जीतकर शाह स्पोर्ट्स अकादमी ने किया दमदार प्रदर्शन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शाह स्पोर्ट्स अकादमी की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 263 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हर्ष बाजरा ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 61 रन बनाए।
कप्तान डेविड सागर मुंडा की कप्तानी पारी
टीम के कप्तान डेविड सागर मुंडा ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 5 चौके और 4 छक्कों की सहायता से 58 रन बनाए।
वहीं जिशान अहमद ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 43 रनों का योगदान दिया।
इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए मात्र 12 ओवर में 109 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत आधार प्रदान किया।
मध्यक्रम का उपयोगी योगदान
अन्य बल्लेबाजों में मिहिर श्रीवास्तव ने 36 रन, नीतेश पासवान ने 13 रन तथा आयुष श्रीवास्तव ने 12 रन बनाकर टीम के स्कोर को मजबूती दी।
मेघाहातुबुरू की ओर से आशुतोष कुमार यादव ने 42 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि दिपांशु राज और सिकंदर को 2-2 विकेट मिले।
153 रनों पर सिमटी मेघाहातुबुरू की टीम
263 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब की टीम 21.5 ओवर में 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
आशुतोष कुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 69 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली।
शाह स्पोर्ट्स की घातक गेंदबाजी
शाह स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से अक्षय कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर 4 विकेट झटके।
महेश सुलेंद्र दास ने 34 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जबकि नीतेश पासवान और करण कुमार को 1-1 सफलता मिली।
अगला मुकाबला
अब अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 के क्वार्टर फाइनल में शाह स्पोर्ट्स अकादमी का मुकाबला 4 फरवरी को लारसन क्लब से होगा।
वहीं कल प्रतियोगिता में यंग झारखंड क्रिकेट क्लब चाईबासा और फ्रेंड्स कोल्ट्स चाईबासा के बीच मुकाबला खेला जाएगा।


