Chaibasa:- विगत दिनों महिला कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति वाला सिन्हा ने छात्र संघ के प्रतिनिधियों के साथ हुए दुर्व्यवहार एवं छात्र संघ के मांगों को अनदेखी किया था. जिसके विरोध में छात्र संघ ने महामहिम राज्यपाल महोदय से प्राचार्य को पद मुक्त करने के लिए मांग किया था. राजभवन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अभिलंब प्राचार्य को पद मुक्त कर दिया.
वर्तमान में महिला कॉलेज चाईबासा की कुछ शिक्षिकाएं कॉलेज का शैक्षणिक माहौल खराब करते हुए छात्राओं को बहला-फुसलाकर विश्वविद्यालय जाने को कह रही हैं. ऐसी स्थिति में शिक्षिका है अपना विभाग का रेगुलर क्लास लेने के बजाए कॉलेज में वह अपना राजनीति करने में लगी हुई हैं, छात्र संघ ऐसी शिक्षिकाओं का घोर विरोध एवं निंदा करता है. उक्त बातें कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ सचिव सुबोध महाकुड़, पीजी विभाग छात्रसंघ अध्यक्ष सनातन पिंगुआ, टाटा कॉलेज छात्रसंघ विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मंजीत हांसदा ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है.
उन्होंने कहा है कि इसके साथ ही साथ विश्वविद्यालय प्रशासन से यह मांग करता है कि ऐसी शिक्षिकाएं को महिला कॉलेज चाईबासा से अन्य जगह स्थानांतरण कराकर कॉलेज का माहौल को शैक्षणिक माहौल में तब्दील करने का मांग करता है.