Chaibasa (चाईबासा) : ओलंपिक दिवस के अवसर पर सोमवार को पश्चिमी सिंहभूम खेल प्रेमी समिति की ओर से विभिन्न खेलों से उभरते छ: खिलाड़ियों को एक समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह टाटा रोड स्थित स्थानीय रेस्टोरेंट में किया गया.
सम्मानित खिलाड़ियों में फुटबॉल से जयपाल सिरका, बॉक्सिंग से सुश्री कनिष्का कुमारी गोराई, बैडमिंटन से यशवर्धन जोशी, तीरंदाजी से सुश्री अंजलि पूर्ति, शतरंज से मनीष शर्मा, योगासन से सुश्री दीक्षा स्वर्णकार शामिल है. सभी को डॉ सौम्य सेन गुप्ता,डा शिव कुमार प्रसाद, आशीष बिरुआ, काबु दत्ता तथा गारदी मुंडा ने सम्मानित किया. अध्यक्ष देव कुमार बनर्जी ने कहा लगातार तीन वर्षो से कार्यक्रम का आयोजन कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वैसे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है जो अपने शहर, राज्य और देश के लिए विभिन्न खेलों में जौहर दिखा रहे हैं। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष देव कुमार बनर्जी ने स्वागत भाषण दिया.
इस मौके पर संरक्षक आशीष बिरूवा, संरक्षक काबू दत्ता, संरक्षक गरदी मुंडा, राजू चरण, मतलूब आलम, दिवाकर गोप, दुलाल, राकेश गोप, सुरेंन टोपनो, जनक गोप, सुशील महापात्रो, गंगाधर नाग, अशोक जोशी, राजेश बारी, सुमित विश्वकर्मा, रमेश दास के अलावे कई अतिथि गण मौजूद थे. मंच संचालन शीतल बागे ने किया.