Saraikela :- आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी से सटे गांधीनगर निवासी और यादव समन्वय समिति के संरक्षक श्रीनिवास यादव ने अपने मित्र चंद्रवंश यादव पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर लेने का आरोप लगाते हुए आदित्यपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है.
शिकायत में श्रीनिवास ने बताया है कि उन्होंने साझेदारी में ट्रांसपोर्ट का बिजनेस शुरू किया था. व्यापार अलग होने के बाद उनके हिस्से का 2 ट्रक और करीब 7 लाख रुपए चंद्रवंश यादव किसी लालच में नहीं लौटा रहे है.श्रीनिवास यादव के मुताबिक चंद्रवंश यादव और उनके बीच पारिवारिक संबंध थे. इसी कारण उन्होंने साझेदारी में ट्रांसपोर्ट का बिजनेस शुरू किया. इसके लिए श्रीनिवास यादव ने भरोसा कर चंद्रवंश यादव के नाम पर ही 2 ट्रक फाइनेंस कराया,तब चंद्रवंश यादव ने वादा किया था कि वह दोनों ट्रक उन्हें ऋण चुकता होने के बाद वापस कर देगा. लेकिन अब जबकि 20 दिसंबर 2020 को ही ऋण चुकता हो चुका है चंद्रवंश यादव न तो ट्रक ही लौटाया और न ही व्यपार में कमाए गए उनके हिस्से की राशि करीब 7 लाख रुपए वापस नहीं कर रहे हैं. श्रीनिवास यादव ने उनके अमानत में खयानत करने का आरोप लगाते हुए आदित्यपुर थाना और जिले के एसपी आनंद प्रकाश से लिखित शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है.