Browsing: चाईबासा चोरी का खुलासा

चाईबासा पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र में पिछले दो माह से हो रही चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया। विशेष छापामारी दल की कार्रवाई में तीन अपराधी सुमित लोहार, विकास दास और संदीप पान गिरफ्तार। चोरी की रकम बरामद, अन्य आरोपियों की तलाश जारी।

चाईबासा में 16 लाख 92 हजार रुपये की साइबर ठगी का खुलासा। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र करलाजोड़ी निवासी परमेश्वर पुरती से जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कराने के नाम पर ठगी। पुलिस ने मो० सकीर अंसारी को गिरफ्तार कर Oppo Reno12 5G मोबाइल जब्त किया।