Browsing: जे.वी. टुबिड

चाईबासा में पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में भाजपा ने सोमवार को पोस्ट ऑफिस चौक पर पुतला दहन किया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व सांसद गीता कोड़ा और पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई समेत कई नेताओं ने हिस्सा लिया और लाठीचार्ज की घटना को अमानवीय करार दिया। नेताओं ने निर्दोष आंदोलनकारियों की रिहाई और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। भाजपा ने घोषणा की है कि मंगलवार, 29 अक्टूबर को संपूर्ण कोल्हान बंद रहेगा। हालांकि दूध, समाचार पत्र और मेडिकल सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है।