द्वितीय नथमल सिंघानिया जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 के फाइनल में सिंहभूम फाइटर्स ने सिंहभूम चैलेंजर्स को 156 रनों से हराकर खिताब जीता।
Browsing: बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम
पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में एवं सुशील कुमार सिंघानिया द्वारा प्रायोजित नथमल सिंघानिया जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 के पाँचवें लीग मुकाबले में सिंहभूम टर्मिनेटर्स ने आखिरी ओवर तक चले बेहद रोमांचक मुकाबले में सिंहभूम ब्लास्टर्स को एक गेंद शेष रहते पाँच विकेट से पराजित कर प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दर्ज की।
32वीं एस. आर. रूंगटा ए-डिवीजन लीग 2025–26 आशीष तनवर का शानदार शतक
32वीं एस० आर० रूंगटा ए-डिवीजन लीग में सेरसा चक्रधरपुर ने स्टूडेंट क्लब चाईबासा को 6 विकेट से हराया। हिमांशु शर्मा ने नाबाद 109 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि अभिषेक नाथ ने 103 रन बनाए। टीम ने 4 अंक अर्जित किए।
चाईबासा एस० आर० रूंगटा ए-डिवीजन लीग 2025-26 के उद्घाटन मुकाबले में लारसन क्लब चाईबासा ने रोमांचक मैच में चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी को 5 रनों से हराया। 31.2 ओवर में 172 रन बनाने वाली लारसन टीम ने विपक्ष को 167 रनों पर रोकते हुए चार अंक हासिल किए। अगले मैच में टीम का मुकाबला यंग झारखंड क्रिकेट क्लब से होगा।
एसआर रूंगटा ओम वर्मा के शतक और कार्तिकेय की 5 विकेट की घातक गेंदबाजी से फ्रेंडस क्लब ने जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब को 192 रनों से हराया। एस.आर. रूंगटा लीग में तीसरी जीत।
Chaibasa (चाईबासा) : प्रणय कुमार एवं शुभम यादव की शानदार बल्लेबाजी तथा कप्तान सिद्धार्थ अग्रवाल की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत…
