Chaibasa (चाईबासा): पश्चिम सिंहभूम जिला शतरंज संघ के लिए गर्व का पल है, क्योंकि जिले के दो प्रतिभावान खिलाड़ी—चाईबासा के तनिष्क कुमार और चक्रधरपुर की अदिति कुमारी का चयन राष्ट्रीय जूनियर शतरंज प्रतियोगिता 2025 के लिए हो गया है।
यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 16 से 24 दिसंबर 2025 तक जमशेदपुर वेव इंटरनेशनल में आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर के लगभग 300 खिलाड़ी ओपन सेक्शन और 250 खिलाड़ी गर्ल्स सेक्शन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
अदिति कुमारी
जिला शतरंज संघ के महासचिव बसंत खंडेलवाल ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों का चयन राज्य जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है।
तनिष्क कुमार, कक्षा 11 के छात्र हैं और 1809 की अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग के साथ इस वर्ष राष्ट्रीय सीनियर प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं अदिति कुमारी, साउथ ईस्टर्न रेलवे स्कूल चक्रधरपुर की कक्षा 6 की छात्रा हैं और इस वर्ष स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए भी चयनित हो चुकी हैं।
जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा ने दोनों खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने संघ के मुख्य प्रशिक्षक मनीष कुमार को भी धन्यवाद दिया, जो पिछले दो वर्षों से सीताराम रुंगटा रीक्रिएशन हॉल टाउन क्लब में साप्ताहिक प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।