Chaibasa (चाईबासा) : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी टीम आमीर हिन्दुस्तानी की ओर से जैतगढ़ के चांदनी चौक में जरूरतमंदों के लिए निशुल्क गर्म कपड़ों के स्टॉल का आयोजन किया गया। स्टॉल का उद्घाटन हाफिज इम्तियाज और शंभू गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
फिर निकला टेट विसंगति का जिन्न, पारा शिक्षकों में हड़कंप
आयोजकों ने बताया कि कोरोना काल से ही ठंड के मौसम में लगातार इस प्रकार का सेवा कार्य चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को ठिठुरन से राहत पहुंचाना है। इस स्टॉल से प्रतिवर्ष सैकड़ों लोग लाभान्वित होते हैं।









