Chaibasa (चाईबासा) : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी टीम आमीर हिन्दुस्तानी की ओर से जैतगढ़ के चांदनी चौक में जरूरतमंदों के लिए निशुल्क गर्म कपड़ों के स्टॉल का आयोजन किया गया। स्टॉल का उद्घाटन हाफिज इम्तियाज और शंभू गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
आयोजकों ने बताया कि कोरोना काल से ही ठंड के मौसम में लगातार इस प्रकार का सेवा कार्य चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को ठिठुरन से राहत पहुंचाना है। इस स्टॉल से प्रतिवर्ष सैकड़ों लोग लाभान्वित होते हैं।
आमिर हिंदुस्तानी की टीम
पड़ोसी राज्य चम्पुआ से आए समाजसेवी आबिद अंसारी एवं शंभू गुप्ता ने कहा कि
“ठंड गरीब-अमीर, जाति-धर्म देखकर नहीं आती। इसी तरह यह स्टॉल भी बिना किसी भेदभाव के सभी जरूरतमंदों के लिए लगाया गया है।”
टीम हिंदुस्तानी के संस्थापक आमीर हिंदुस्तानी ने कहा कि
“हम कई बार ‘नेकी की दीवार’ जैसी पहल कर चुके हैं। रात में बच्चे और महिलाएं सम्मान के साथ कपड़े लेकर जाती हैं, इसी से पता चलता है कि ऐसे स्टॉल लगाना कितना जरूरी है।”
जैतगढ़ जमीयत के सचिव हस्सामुल हसन ने कहा कि
“हर धर्म में जरूरतमंदों की मदद करने की शिक्षा दी गई है। समाज सेवा के इस प्रयास को हम मिलकर एक स्वरूप दे रहे हैं।”
कार्यक्रम का संचालन मासूम ने किया और धन्यवाद ज्ञापन कुमार कारूवा ने किया।