Saraikela: राजनगर थाना अंतर्गत राजनगर- गंजिया मार्ग पर कुसुमबनी गांव के समीप सोमवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसे में मारे गए बाइक सवार चचेरे भाई डुमरडीहा पंचायत के सुफलडीह निवासी 22 वर्षीय सागर महतो, और 23 वर्षीय अनिल महतो का शव तकरीबन 10 घंटे के बाद रात 11.30 बजे हाईवा के नीचे से कड़ी मशक्कत और मुआवजा सहमति के बाद निकाला जा सका।
देर रात घटनास्थल की LIVE वीडियो
भीषण सड़क दुर्घटना के बाद देर शाम पुलिस द्वारा बोल्डर लदे हाईवा (संख्या JH 05 BD – 2397) के नीचे से दोनों भाइयों के शव को निकाले जाने पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उग्र होकर कड़ा विरोध किया गया था. जिसके बाद पुलिस प्रशासन को शव निकालने काफी मशक्कत करनी पड़ी. घटनास्थल पर विधि व्यवस्था बरकरार रखने वरीय अधिकारियों द्वारा सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर राम अनूप महतो, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार, आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा, राजनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार घंटों डटे रहे. जिसके बाद पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा, गाड़ी मालिक अजय कुमार से मुआवजा दिलवाने मृतक के वृद्ध माता-पिता को सरकारी पेंशन, आवास एवं इंश्योरेंस का लाभ दिलाने पर लिखित रूप से आश्वासन दिया गया. जिसके बाद उग्र ग्रामीण माने और शव को निकाले जाने पर सहमत हुए. इधर पुलिस द्वारा हाइड्रा की मदद से बोल्डर लदे हाईवा के नीचे से दोनों युवकों के शव को निकाल कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
ड्यूटी से लौटने में हुआ था हादसा
बता दें कि सोमवार दोपहर 1:30 बजे बोल्डर लोड हाईवा राजनगर से गांजिया की ओर जा रहा था, जबकि बाइक सवार दोनो भाई आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया की ओर से ड्यूटी से लौट रहे थे. इसी दौरान कुसुमबनी गांव के समीप हाईवा ने बाइक युवको को अपनी चपेट में ले लिया था. इतना ही नहीं हाईवा चालक ने बाइक सवार को करीब 100 मीटर तक घसीटा जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई थी. जबकि इस घटना के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया था.