Chaibasa :- विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बाल कल्याण संघ के द्वारा विशेष कार्यक्रम “एक शाम बचपन के नाम बाल धमाल” आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और राष्ट्र गान के साथ हुई.
मौके पर उपस्थित उपायुक्त अनन्य मित्तल ने अपने संबोधन में कहा कि बाल कल्याण संघ द्वारा संचालित बालकुंज के बच्चों ने अपने कुशल नाट्य और नृत्य प्रदर्शन से हमें अपना बचपन याद दिला दिया. उन्होंने कहा की हमारा प्रयास है की जिला बाल मजदूरी मुक्त जिला बन सके इसके लिए हम सभी प्रयासरत हैं. जिला में बाल तस्करी भी एक गंभीर समस्या है. इसके लिए हम सबों को एक साथ मिल कर कार्य करने की आवश्कता है. बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उपायुक्त ने म्यूजिक सिस्टम उपहार स्वरूप प्रदान किया.
झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य विकास दोदराजका ने अपने संबोधन में कहा कि जिले सहित पूरे राज्य को बालमित्र बनाना हम सब का लक्ष्य है, बाल मजदूरी जैसी समस्या बाल तस्करी के माध्यम से भी हो रही है. यह बेहद गंभीर विषय है, इसके रोकथाम के लिए जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक बेहद गंभीरता से कार्यरत हैं. साथ ही मंत्री जोबा मांझी भी बच्चों के हित के लिए संवेदनशीलता के साथ निरंतर सक्रिय है और बेहतर कार्य कर रही हैं. उन्होनें आज बालकुंज के बच्चों के लिए एक वाशिंग मशीन उपहार स्वरूप प्रदान की है, जो आज कार्यक्रम के दौरान बच्चो को समर्पित किया जा रहा है. हम उन सभी व्यक्ति की प्रशंसा करते हैं जो बच्चों के मुद्दों को लेकर के बहुत ही संवेदनशील तरीके से कार्य कर रहे हैं.
कार्यक्रम में जिला के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि हम सभी कभी ना कभी बच्चे थे, उसको हमने महसूस किया है कि बचपना क्या होता है. इसलिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए कि वैसे सभी बच्चे जो किसी न किसी कारण से बाल और मजदूरी कर रहे हैं. उनको उन्हें उनका बचपना लौटाया जा सके. उन्होंने बालकों के सुरक्षा के लिए प्रशासनिक सहयोग का भरोसा दिलाया.
कार्यक्रम में बाल कल्याण संघ के सचिव संजय मिश्र ने कहा कि हम मंत्री महोदया और उपायुक्त का आभार प्रकट करना चाहेंगे जो बच्चों के मुद्दों को लेकर के इतने संवेदनशील होकर के काम कर रहे हैं और हम सबको इन मासूम बच्चों के बेहतरी के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए. जिससे कि इनका बचपना इनसे दूर ना हो, और वे भी एक सामान्य बच्चों की तरह अपना जीवन बसर कर सके.
कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सनातन त्रिया, जिला बाल संरक्षण समिति से पुनीता तिवारी एवं प्रशिक्षु आईएएस ओम प्रकाश गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे. कार्यक्रम में बालकुंज के बच्चों के द्वारा एक से एक बढ़कर प्रस्तुति किया गया. जिसकी सभी लोगों ने बहुत ही सराहना की.