Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम के बच्चों ने राज्य स्तरीय 22वां योगासन स्पोर्ट्स आयु वर्ग में दो गोल्ड मेडल सहित 6 मेडल प्राप्त किया है. इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 24 और 25 सितंबर को रांची चुटिया स्थित पोद्दार धर्मशाला में हुआ था.
उक्त कार्यक्रम में पश्चिमी सिंहभूम जिला योग एसोशिएशन की ओर से 20 प्रतिभागी ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में भाग भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी हैं. जिला स्तरीय प्रतियोगिता अगस्त महीने में आयोजित की गई थी. जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त विभिन्न आयु वर्ग के जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी को राज्य स्तर पर हिस्सा लिया. राज्य स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पश्चिम सिंहभूम जिला को विभिन्न आयु वर्ग में बालक बालिका में उल्लेखनीय सफलता मिली.
इस प्रतिभागीता में राज्य के सभी 24 जिलों से 400 प्रतिभागियों के हिस्सा लिया था. योग प्रशिक्षक सुमित विश्वकर्मा के मार्गदर्शन पर पश्चिमी सिंहभूम योगा एसोसिएशन की और से दो प्रथम स्थान क्रमशः 30 से 35 आयु वर्ग बालिका में रश्मि सिंकु को, बालक वर्ग 18 से 21 आयु वर्ग में प्रथम स्थान रेंजर सिंह सरदार तथा 16 से 18 आयु वर्ग में तृतीय स्थान अग्नि ओझा चौथा स्थान 12 से 14 आयु वर्ग में दीक्षा सोनकर, पांचवा स्थान 21से 25 आयु बालिका वर्ग में सावित्री बिरुली एवं 12 से 14 आयु वर्ग में आदित्य आदित्य शंकर को 6वां स्थान प्राप्त हुआ.
पश्चिम सिंहभूम के 22वां योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में इस उल्लेखनीय सफलता के लिए पश्चिम सिंहभूम योग एवं स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकुंद रूंगटा सचिव कन्हैया लाल अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य सुमित प्रजापति, दीपक प्रसाद, संजय चिरानिया, रामअवतार अग्रवाल ,अरुण विश्वकर्मा ने हर्ष व्यक्त किए.