Chaibasa :- मझगांव प्रखंड अंतर्गत खैरपाल गांव में सड़क चौड़ीकरण के बकाया मुआवाजा भुगतान के मामले को लेकर मंझारी प्रखंड जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल की अध्यक्षता में खैरपाल हाट चौक में बैठक हुई. ग्रामीणों ने मामला से अवगत कराते हुए बताया कि विगत 9 साल पूर्व पड़सा चौक से बलियापोसी खेरपाल होते हुए सड़क चौड़ीकरण में जमीन चली गई.
मगर राज्य सरकार ने अब तक भुगतान नहीं किया गया. माधव चंद्र कुंकल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की राज्य सरकार को अपने मंत्रियों के लिए 45 लाख की फॉर्च्यूनर गाड़ी एवं 10 करोड़ रुपए का बंगला बनवाने के लिए पैसा है. लेकिन 9 साल से सड़क चौड़ीकरण का पैसा भुगतान के लिए नही है. सड़क चौड़ीकरण के बकाया भुगतान की मांग को लेकर सभी ग्रामीण एकजुट होकर आगामी 11 नवंबर को मझगांव प्रखंड कार्यालय के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
इस मौके पर रसिका सिंकु, अरविंद सिंकु, सागर सिंकु, मनीष सिंकु, सोनाराम सिंकु, कीर्तन गोप, रमेश बेहरा, किशोर बिरुवा, दशकन तियु हिटलर सिंकु आदि उपस्थित थे.