Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदपोसी – तालाबुरु रेलवे ट्रैक पर हत्या कर फेंके गए शव के मामले का 24 घंटे में उदभेदन कर दिया है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी.
इसे भी पढ़े:-
उन्होंने बताया कि शनिवार को करीब 7 बजे सुबह पूर्णचन्द्र इचागुटू, केन्दपोसी रेलवे स्टेशन मास्टर के द्वारा एक लिखित सूचना प्राप्त हुई थी कि हाटगम्हरिया थाना अन्तर्गत केन्दपोसी इलिगढ़ा स्टेशन के बीच डाउन लाईन KM 343/12- 14 ट्रैक में एक महिला एवं दो बच्चो का शव पड़ा हुआ है. इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगन्नाथपुर के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुँची. जहाँ पर अज्ञात महिला एवं दो बच्चो का शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा हुआ है. जिसे प्रथम दृष्टया से प्रतित होता है कि किसी अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा हत्या कर रेलवे पटरी पर रख दिया गया है. ताकि घटना का स्वरुप ट्रेन से कट कर आत्महत्या करने का प्रतीत हो.
जिसके बाद विधिवत आवश्यक कारवाई करते हुए ग्रामीणों की मदद से मृतिका का घर का सत्यापन किया गया. जंहा पर मृतिका की बेटी उपस्थित पाया उसे लेकर घटना स्थल लाकर शव का सत्यापन किया गया. जिसमें शव का पहचान अपनी माँ रोयवारी सिंकु, उम्र करीब 35 वर्ष, पति – बिनु सिंकु एवं अपनी भाई-बहन के रुप में की. मृतिका की बेटी से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया. जिसके आधार पर पाँच अभियुक्तों के खिलाफ हाटगम्हरिया थाना अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के संवेदनशीलता एवं गंभीरता को देखते हुए त्वरित गति से कांड के उद्भेदन एवं विशेष अनुसंधान के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगन्नाथपुर के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल (S.I.T) टीम का गठन किया गया. रविवार (आज) को S.I.T टीम के द्वारा वैज्ञानीक तरीके से अनुसंधान एवं छापामारी कर उक्त अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों को स्वयं स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर एवं इन लोगों के निशान देही पर इस कांड में प्रयुक्त लाठी डंडा को जप्त किया गया.
इस कांड के सभी अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में इस कांड को अंजाम देने का मुख्य कारण परिवारिक विवाद एवं इमली पेड़ के हिस्सेदारी को लेकर लठी-डंडा से मार कर हत्या करने की बात बतायी गई. सभी गिरफ्तार अभियुक्तो एवं मृतिका एक ही खानदान के सदस्य है. जिसमे तीन अभियुक्त मृतिक के देवर, एक अभियुक्त भैसूर एवं एक अभियुक्त चाचा ससूर है. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.
गिरफ्तार अभियुक्त –
(1) मंगल सिंह सिंकु, उम्र करीब 32 वर्ष,
(2) मोटरा सिंकु, उम्र करीब 23 वर्ष,
(3) जोगेन सिंकु, उम्र करीब 22 वर्ष,
(4) सोमा सिकु, उम्र करीब 20 वर्ष,
(5) टुपरा सिंकु, उम्र करीब 31 वर्ष,
(उपरटोला), थाना- हाटगम्हरिया, सभी गाँव बड़ा नुरदा के निवासी
बरामदगी –
1. एक लकड़ी का डंडा करीब 3 फीट लंबा ।
2. एक लकड़ी का डंडा करीब 05 फीट लंबा ।