Chaibasa (चाईबासा) : झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला अंडर -19 (एलिट ग्रुप) क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर उपविजेता बनी पश्चिमी सिंहभूम की टीम को जिला क्रिकेट संघ ने सम्मानित किया. उपविजेता टीम के लिए आयोजित सम्मान समारोह में कोल्हान प्रक्षेत्र के उप महानीरिक्षक श्री मनोज रतन चौथे एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें : अंतर जिला अंडर-19 (एलिट ग्रुप) क्रिकेट प्रतियोगिता 2023-24 : राँची ने पश्चिमी सिंहभूम को हराया
समारोह को संचालित करते हुए जिला क्रिकेट संघ के महासचिव ने अंतर जिला अंडर -19 क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर प्रकाश डाला. उन्होने बताया कि जमशेदपुर के खिलाफ सुपर डिवीजन के निर्णायक मैच में किस तरह शानदार प्रदर्शन कर टीम ने फाईनल में अपना स्थान पक्का किया था. खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन का जिक्र करते हुए महासचिव ने बताया कि पूरे प्रतियोगिता में सबसे अधिक रन कप्तान डेविड सागर मुंडा ने एवं सर्वाधिक विकेट श्याम शर्मा ने हासिल कर जिला का मान बढ़ाया है.

यही नहीं जमशेदपुर के खिलाफ सुपर डिवीजन के महत्वपूर्ण मैच में जिस तरह साकेत ने मात्र 23 गेंदों पर अर्धशतक ठोक कर टीम को फाईनल में पहूँचाया वह सभी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक है. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पुलिस उप महानीरिक्षक ने जिला क्रिकेट संघ की सराहना की और आशा व्यक्त किया कि इन बच्चों में से ही कोई झारखण्ड तथा भारत का नाम रौशन कर जिला क्रिकेट का मान बढ़ाएंगे. पुलिस अधीक्षक ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा व्यक्तिगत प्रदर्शन से अधिक सामुहिक प्रदर्शन पर ध्यान देने को कहा.
उन्होने हाल ही में सम्पन्न हुए चैंपियंस ट्राफी का उदाहरण देते हुए बताया कि न्यूज़ीलैण्ड की टीम के खिलाड़ी सर्वाधिक रन तथा सर्वाधिक विकेट लेने वाले बने परंतु टीम उपविजेता रही. यही व्यक्तिगत और सामुहिक प्रदर्शन में अंतर है. इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंघानिया, कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार, जितेंद्र चौबे, देवाशीष दत्ता, जयप्रकाश आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : http://अंतर जिला अंडर -19 क्रिकेट प्रतियोगिता, 2022-23 पश्चिमी सिंहभूम की लगातार तीसरी जीत, गुमला को 100 रनों से हराया