Saraikela :- झारखंड सरकार की सोच है कि ,राज्य के अंतिम पायदान में बैठे व्यक्ति तक भी सभी सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिले, इसे लेकर युवा मुख्यमंत्री के हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार लगातार आम जनों तक पहुंच रही है. ये बाते झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन ने गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बुरूडीह पंचायत में आयोजित “आप की योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के दूसरे चरण के उद्घाटन समारोह के मौके पर कही.
जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बुरुडीह पंचायत में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार “कार्यक्रम का दूसरे चरण की विधिवत शुरुआत मंत्री चंपई सोरेन द्वारा आयोजित समारोह में की गई. राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर 12 अक्टूबर से राज्य भर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत की गई है. इसी कड़ी में सरायकेला जिले के सभी प्रखंड और पंचायतों में भी कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत बुधवार को आयोजित समारोह के साथ किया गया. राज्य सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ने और विकास योजनाओं की सटीक जानकारी लाभुकों को प्रदान करने के उद्देश्य से दूसरे चरण के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. आयोजित कार्यक्रम में गम्हरिया प्रखंड कार्यालय द्वारा विभिन्न स्टाल के माध्यम से सभी विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लाभुकों को दी गई. उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंचे मंत्री चंपई सोरेन ने इस मौके पर कहा कि महागठबंधन की सरकार की पहल पर आम लोगों तक सरकार ने पहुंचने का सफलता पूर्ण कार्य गत वर्ष पूर्ण किया. जिसके बाद अब दूसरे चरण के तहत सरकार शहर से लेकर गांव तक लोगों को सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिल सके, इसे लेकर लगातार प्रयासरत है.
मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि आज उपायुक्त से लेकर प्रखंड स्तर तक के सभी पदाधिकारी गांव में पहुंच रहे हैं. जहां लाभुकों को योजनाओं की जानकारी दिए जाने के साथ ही उनके समस्याओं का भी निपटारा फौरन किया जा रहा है. ताकि लोगों को भटकना ना पड़े. इन्होंने कहा कि झारखंड ही एक ऐसा राज्य है जहां सरकार सीधे लोगों से संवाद स्थापित कर उन तक पहुंच रही है. मौके पर उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि लाभुक अपने गांव और पंचायत में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के माध्यम से समस्याओं को सरकार और प्रशासन के समक्ष है रख सकते हैं. जिस का निपटारा भी तत्काल किया जाएगा. कार्यक्रम में सरायकेला एसडीओ रामकृष्ण कुमार, बी डी ओ मारुति मिंज, सीओ मनोज कुमार समेत मुखिया, पंचायत सदस्य, वार्ड सदस्य समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.