Adityapur:नागरिक समन्वय समिति (नासस) सरायकेला खरसावां के केन्द्रीय अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण सिंह व वरीय उपाध्यक्ष विमल कुमार सिंह ने सुवर्णरेखा परियोजना के अधीक्षण अभियंता कुमार अरविंद से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि तत्कालीन विभागीय अधिकारियों व तत्कालीन विभागीय मंत्री चंपाई सोरेन द्वारा समिति को आश्वस्त किया गया था कि आदित्यपुर क्षेत्र की आम जनता के जल संकट का स्थायी रूप से निदान हेतु खरकई नदी में जयप्रकाश उद्यान के पास चेक डैम निर्माण की स्वीकृति मिल गई है. परन्तु आज तक उक्त कार्य धरातल पर नहीं आ सका है. वहीं अधीक्षण अभियंता ने समिति की टीम को बताया कि उक्त कार्य हेतु लगभग 9 करोड़ रुपये का प्राक्कलन तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति हेतु विभाग को भेजा जा चुका है. विभागीय स्वीकृति प्राप्त होने के बाद जयप्रकाश उद्यान के पास एवं अन्य स्थानों पर भी भू-गर्भ जलस्तर को पुनर्स्थापित करने का कार्य निकट भविष्य में किया जायेगा.
सुवर्णरेखा परियोजना के एसई से मिली नागरिक समन्वय समिति की टीम
इससे पूर्व नागरिक समन्वय समिति (नासस) सरायकेला-खरसावां के केन्द्रीय अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने आज सुवर्णरेखा परियोजना के अधीक्षण अभियंता ई कुमार अरविंद से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की तथा उन्हें बुके देकर स्वागत किया गया. इस दौरान आदित्यपुर क्षेत्र में गिरते भू-गर्भ जलस्तर एवं इससे उत्पन्न गंभीर जल समस्या के संबंध में समिति द्वारा वर्ष 2019 से ही किए जा रहे प्रयासों को व इस प्रयास में कुमार अरविंद के सार्थक सहयोग की प्रशंसा की गई.
ये रहे मौजूद:
इस अवसर पर समिति के महासचिव ई अजीत कुमार, मनोज कुमार सिंह, संरक्षिका शशि प्रभा सिंह, महिला अध्यक्ष सुमन राय व धुर्व सिंह आदि उपस्थित थे.