Gua:- एरियर में हुई बढ़ोतरी को लेकर गुआ(Gua) के सेल कर्मियों (Sail Employees) में खुशी की लहर, एरियर में हुई बढ़ोतरी को लेकर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ (Jharkhand Majdur Sangharsh Sangh) के अध्यक्ष रामा पांडे ने गुआ स्थित अपने कार्यालय में सेल कर्मियों, ठेका श्रमिक एवं सप्लाई कर्मियों के साथ बैठक कर जानकारी दी. ज्ञात हो कि 1 अप्रैल 2021 से केंद्र सरकार(Central Government) ने ठेका श्रमिकों का वेतन बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया गया है. जिसमें 1 अप्रैल 2021 से 12 रुपए अनस्किल्ड, 14 रुपए सेमी स्किल्ड, 17 रुपए स्किल्ड (Skilled) एवं 20 रुपए हाई स्किल्ड में बढ़ोतरी की गई है. 1 अक्टूबर 2021 से 12 रुपए अनस्किल्ड, 14 रुपए सेमी स्किल्ड, 17 रुपए स्किल्ड तथा 21 रुपए हाई स्किल्ड में बढ़ोतरी की गई है. 1 अप्रैल 2022 से 23 रुपए अनस्किल्ड, 28 रुपए सेमी स्किल्ड, 32 रुपए स्किल्ड एवं 39 रुपए हाई स्किल्ड में बढ़ोतरी की गई है.
वही मिनिमम वेज 1 अप्रैल 2022 से 466 रुपए अनस्किल्ड, 581 रुपए सेमी स्किल्ड, 695 रुपए स्किल्ड एवं 811 रुपए हाई स्किल्ड की बढ़ोतरी की गई है. सेल कर्मियों को पूरे डेढ़ साल का एरियर मिलेगा. इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा ठेका श्रमिकों को वेतन में हुई बढ़ोतरी को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. वही सेल कर्मियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की.