Ranchi (रांची) : झारखण्ड राज्य बीएड प्राध्यापक संघ के प्रदेश संयोजक डॉ. सचिन कुमार ने कहा कि प्रदेश में 2005 – 06 से सरकारी विश्वविद्यालयों और उसके अंगीभूत महाविद्यालयों में संचालित बी.एड. कोर्स के प्राध्यापकों और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए किसी प्रकार के बजटरी प्रावधान नहीं किया जाना बीएड कोर्स के प्रति उच्च शिक्षा विभाग की उदासीनता को दर्शाता है.
इसे भी पढ़ें : Saraikela Jmm Leader Ganesh Mahali Budget Reaction: अबुआ सरकार का बजट ऐतिहासिक-गणेश माहली
बीस वर्षों से प्रशिक्षु छात्रों के शुल्क से संचालित बीएड कोर्स को इस वित्तीय वर्ष में अनुदान मिलने की प्रबल संभावना थी क्योंकि पिछले वर्ष के बजट सत्र में लगभग सभी दलों के दर्जनों माननीयों के साथ ही सत्ता पक्ष के वरिष्ठ नेता माननीय स्टीफन मरांडी जी के द्वारा सदन में बीएड कोर्स में कार्यरत प्राध्यापकों के वेतन का मुद्दा उठाया गया था. जिस पर विधान सभा के अध्यक्ष महोदय ने सदन को आसन से आश्वासन दिया था, लेकिन इस वर्ष भी बीएड कोर्स के प्राध्यापकों के लिए कोई भी बजट का प्रावधान नहीं किया जाना सरकार की उदासीनता को दर्शाता हैं. इससे बीएड के प्राध्यापक मायूस है.
इसे भी पढ़ें : http://पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने केंद्रीय बजट को बताया संतुलित, मध्यम वर्ग और किसानों के लिए फायदेमंद