Chaibasa (चाईबासा) Rohan Nishad : आगामी तीन अगस्त को आदिवासी “हो” समाज महासभा के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय सागु सामड की जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर कार्यक्रम आयोजन करने के लिए आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा के निर्वतमान पदाधिकारियों ने मझगाँव में बैठक किया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कमिटि के निर्वतमान अध्यक्ष प्रोसेस उर्फ अनिल चातर ने किया.
इसे भी पढ़ें : हो समाज ने ईसाई धर्म अपनाने वाले एक परिवार को सरना धर्म में लाया वापस, दो परिवार का किया सामाजिक बहिष्कार
बैठक में चर्चा हुआ है कि संस्थापक अध्यक्ष स्व ० सागु सामड का जयंती हमलोग हर साल तीन अगस्त को मनाते हैं. समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सज्जन के सम्मान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन होना जरूरी है. इसलिए निर्णय लिया गया है कि स्व० सामड की स्मृति में सदर अस्पताल चाईबासा के साथ मझगाँव में एकदिवसीय रक्तदान शिविर कार्यक्रम आयोजित किया जाए और जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया जा सके. इसके तैयारी में आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा का टीम लगेंगे और प्रचार-प्रसार कर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हुए निमंत्रण भी देंगे.
बैठक में निर्वतमान झारखंड प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द बिरूवा, जिला उपाध्यक्ष जीत सिंह जोजो, प्रखंड उपाध्यक्ष नंदलाल तिरिया, प्रखंड कोषाध्यक्ष अमर सिंह चातर, सदस्य टाईगर पिंगुवा, श्रीधर पिंगुवा, लाल पिंगुवा, कुंवर सिंह कुंकल आदि लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : http://लोकसभा चुनाव में हो समाज के प्रबल प्रत्याशी को मिलेगा हो समाज का समर्थन