Jamshedpur :- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड के उलिहातू में आगमन को लेकर सेंगल अभियान के चार सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरना घर्मकोड को लागू नहीं करने आदिवासी राष्ट्र की घोषणा नहीं करने पर आत्मदाह की चेतावनी देने वाले चार सदस्य को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जिसके आक्रोश में सेंगल अभियान के द्वारा टाटा हाता मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जिसकी वजह से वाहनों की लंबी कतारे लग गई.सेंगल अभियान द्वारा लगातार सरना धर्मकोड को लागू करने की मांग की जा रही है. सेंगल अभियान द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के दौरान उलिहातू में नरेंद्र मोदी से सरना धर्मकोड लागू करने और आदिवासी राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर घोषणा कराने की रणनीति बनाई जा रही थी और मांग पूरी नहीं होने पर सेंगल अभियान के चार सदस्यों ने आत्मदाह की चेतावनी दी थी. जानकारी मिलते ही जमशेदपुर के बागबेड़ा से दो सरायकेला जिले के गम्हरिया से एक और बोकारो से एक सदस्य को हिरासत में ले लिया गया. हिरासत में लिए जाने की सूचना मिलने पर सेंगल अभियान के सदस्यों ने परसुडीह थाना अंतर्गत करनडीह टाटा हाता मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और बिना शर्त चारों को रिहा करने की मांग करने लगे. जाम के दौरान घंटो वाहने फंसी रही.परसुडीह थाना प्रभारी के हस्तक्षेप के बाद लगभग 1 घंटे बाद जाम हटाया गया. जानकारी देते हुए सेंगल अभियान की कोल्हान की महिला अध्यक्ष प्रेमशिला मुर्मू ने कहा कि चारों सदस्य मांग पूरी नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी दिए थे. इससे पूर्व ही चारों को हिरासत में ले लिया गया. बिना शर्त उन्हें रिहा करने की मांग को लेकर सेंगल अभियान द्वारा सड़क जाम किया गया है. उन्होंने कहा इतना ही नहीं कल प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जमशेदपुर के साकची स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा के निकट सेंगल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा. अगर देश के प्रधानमंत्री ने सरना धर्म कोड लागू करने और आदिवासी राष्ट्र बनाने की मांग की घोषणा कर दी तो बहुत अच्छा अन्यथा उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा की प्रतिमा के निकट को आत्मदाह कर लेंगे.
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from jamshedpur, chaibasa, jharkhand, crime and business.