Chaibasa (चाईबासा): नक्सलियों का गढ़ रहा सारंडा में विधानसभा चुनाव के मतदान के एक दिन पूर्व नक्सलियों के द्वारा बैनर लगाकर वोट बहिष्कार की धमकी भी काम नही आई. बैनर पोस्टर के बावजूद ग्रामीणों ने बुलेट का जबाब बैलेट से जमकर दिया.
इसे भी पढ़ें : वोटर कार्ड नहीं होने पर भी मतदाता कर सकेंगे मतदान, लेकिन दिखाना होगा ये 12 विकल्पों में से एक पहचान पत्र
मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र-55 (अ०ज०जा०) के जराईकेला थानान्तर्गत सुबह मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होने से पहले यह जानकारी मिली कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के नक्सलियों द्वारा रवंगदा में नक्सली पोस्टर-बैनर लगाकर विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का आह्वान किया गया. जानकारी मिलते ही क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सुरक्षा बलों को सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने विधिवत जांच के बाद एवं पूर्ण एसओपी का पालन करते हुए नक्सली पोस्टर – बैनर को हटाया. इस दौरान पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल मतदान केन्द्र पर प्रतिनियुक्त किया गया. सुरक्षा बलों की तैनाती देख सभी मतदाताओं ने निर्भिक होकर अपने मताधिकार का जमकर प्रयोग किया. मनोहरपुर विधानसभा मतदान केन्द्र संख्या 254 में अबतक 67 प्रतिशत मतदान एवं मतदान केन्द्र संख्या 255 में अबतक 61 प्रतिशत मतदान किया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग मतदान का प्रतिशत 82 प्रतिशत तक जाएगा.
उल्लेखनीय है कि उक्त क्षेत्र में मनोहरपुर विधानसभा मतदान केन्द्र संख्या 254 एवं 255 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रवंगदा में मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है.
इसे भी पढ़ें : http://नक्सलियों के कब्जे से मुक्त करवाकर 20 वर्षों बाद करवाए गए मतदान, ग्रामीणों ने जमकर डाले वोट