घर के बाहर अलाव तापते वक्त अपराधियों ने मारी गोली
Khunti (खूंटी) : खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुयु गांव में रविवार देर शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब अज्ञात अपराधियों ने आदिवासी कांग्रेस के पूर्व प्रखंड महासचिव सुमित तिग्गा की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पूरे गांव और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है।

घर के बाहर अलाव तापते वक्त मारी गई गोली
स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम करीब साढ़े छह बजे सुमित तिग्गा अपने घर पर मौजूद थे। इसी दौरान उनके दो परिचित दोस्त उन्हें घर से बुलाकर गांव की ओर ले गए। बताया जा रहा है कि सुमित दोस्तों के साथ घर के बाहर अलाव ताप रहे थे, तभी रात करीब आठ बजे अज्ञात अपराधी ने पीछे से उन पर गोली चला दी। गोली लगते ही सुमित गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े।
गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी गई। इसके बाद सुमित को आनन-फानन में इलाज के लिए रांची स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
राजनीतिक और सामाजिक रूप से सक्रिय थे सुमित तिग्गा
सुमित तिग्गा अपने क्षेत्र में एक सक्रिय राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते थे। वे संगठनात्मक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। उनकी सक्रियता के कारण गांव और आसपास के इलाकों में उनकी अच्छी पहचान थी। उनकी हत्या से समर्थकों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
पुलिस जांच में जुटी, बयान देने से बच रहे अधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही कर्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है। हालांकि, इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड पर पुलिस अधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। पत्रकार द्वारा मनीष टोप्पो, क्रिस्टोफर केरकेट्टा और अशोक सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया।
कांग्रेस नेताओं ने की जल्द गिरफ्तारी की मांग
इस हत्याकांड को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आई है। झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने खूंटी पुलिस से मांग की है कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है, वहीं सुमित तिग्गा की हत्या ने एक बार फिर जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
http://Kharasawan murder- खरसावां: पुराने ज़मीन विवाद में व्यक्ति की हत्या, पत्नी-पुत्र घायल







