जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में आज से सांस्कृतिक शैक्षणिक गतिविधियों के दो दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान सह कॉलेज फेस्ट का शुभारंभ हुआ। आज पहले दिन 18 वर्ष उम्र पूर्ण किये छात्र छात्राओं को मतदाता पहचान पत्र बनाने की आवश्यकता बताई गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सत्यप्रिय महालिक ने अभियान की शुरुआत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय के 18 वर्ष पूर्ण करनेवाले सभी विद्यार्थियों का मतदाता पहचान पत्र बनाने का लक्ष्य है, अतः सभी विद्यार्थियों को इन अभियान को सफल बनाने में सहयोग करना चाहिए।
आज इस कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी, नुक्कड़ नाटक द्वारा सभी को मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए जागरूक किया गया। कल अभियान के दूसरे दिन इसी क्रम में भाषण प्रतियोगिता, चित्रांकन प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के संयोजक डॉ मोनीदीपा दास, प्रो. हरेन्द्र पंडित, प्रो. सुदेष्णा बनर्जी, डॉ वाज़दा तबस्सुम, प्रो अमरनाथ, आलोक, रजनी शामिल किये गए हैं।