Chaibasa (चाईबासा) : चाईबासा के रोरो नदी (सरायकेला मोड़) में नहाने गई दो बहनों में से एक के डूबी गई. जबकि अभी तक उसे बच्ची का शव बरामद नहीं हो सका है.
स्थानीय लोग पूरा प्रयास कर रहे हैं कि उक्त बच्ची का शरीर मिल जाए. लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्ची का नाम जिगरा खान है और उसकी बड़ी बहन का नाम नयाब गौहर है.
घटना की जानकारी अनुसार चाईबासा निवासी दो बहनें अपनी एक सहेली के साथ सुबह 7:30 बजे नदी नहाने के लिए गई थी. नदी के समीप पहुंचते ही नदी में छलांग लगा दी और डूबने लगी. जिसे देख उसकी बड़ी बहन उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. लेकिन वह भी डूबने लगी तभी बगल की रिश्तेदार शाहीन परवीन भी ने बच्चों को बचाने के लिए नदी में कूद पड़ी. बड़ी को तो बचा ली, छोटी बच्ची को नहीं बचा पाई. प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चों की मां का निधन 9 महीने पहले हुई थी, और उसका पिता किसी काम से बनारस गए हुए हैं. पुलिस को सूचना दी गई है. पुलिस पहुंच चुकी है लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हो पाई है.
इसे भी पढ़ें : http://कोयल नदी में नहाने के क्रम में दो बच्चे सहित तीन डूबे, एक बच्चा व बीएसएफ जवान की हो गयी मौत, मातम