​आदित्यपुर: उद्योगों की लागत घटाने के लिए ‘सिया’ की पहल, 21 जनवरी को ऊर्जा बचत पर विशेष कार्यशाला

Adityapur

Adityapur (आदित्यपुर) : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों के लिए सिंहभूम इंडस्ट्री एसोसिएशन (SIA) एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन करने जा रहा है। 21 जनवरी को मोटल मधुवन में आयोजित होने वाली इस कार्यशाला का मुख्य फोकस उद्योगों में बिजली की खपत कम करने और उत्पादन लागत को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने पर होगा। 

Adityapur

Adityapur SIA team met Jayaram Mahto: टाईगर जयराम महतो का सिया टीम ने किया सम्मान, आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र मुद्दों पर हुई गंभीर चर्चा

ADEETIE स्कीम के प्रति जागरूकता पर जोर

​कार्यशाला का प्राथमिक उद्देश्य केंद्र सरकार की ADEETIE (Assistance in Deploying Energy Efficient Technologies in Industries and Establishments) योजना के बारे में उद्यमियों को शिक्षित करना है। इस योजना के माध्यम से औद्योगिक इकाइयां ऊर्जा-कुशल तकनीकों को अपनाकर अपनी बिजली लागत में भारी कटौती कर सकती हैं।

प्रमुख अतिथि और वक्ता

​कार्यक्रम में उद्योग जगत और सरकारी विभागों के कई दिग्गज शामिल होंगे:

  • मुख्य अतिथि: प्रेमरंजन (क्षेत्रीय निदेशक, जियाडा – JIADA)
  • मुख्य वक्ता: के.के. वर्मा (डायरेक्टर, जरेडा – JREDA)
  • विशेष उपस्थिति: एमएसएमई (MSME) के डीएफओ।

उत्पादन लागत को कम करना बड़ी चुनौती

​’सिया’ के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह और महासचिव उदय सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि वर्तमान प्रतिस्पर्धी बाजार में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के लिए उत्पादन लागत (Production Cost) को कम करना सबसे बड़ी चुनौती है। विशेषज्ञों द्वारा इस पर विस्तृत चर्चा की जाएगी कि कैसे सरकारी सब्सिडी और आधुनिक तकनीकों का लाभ उठाकर बिजली बिल को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सकता है।

प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता बढ़ाने पर विचार-विमर्श

​कार्यशाला के दौरान बिजली खपत कम करने के व्यावहारिक उपायों पर विचार होगा। कोषाध्यक्ष आशीष कुमार घोष और मधुकर श्रीवास्तव के अनुसार, ऊर्जा की बचत न केवल पर्यावरण के लिए अनुकूल है, बल्कि यह औद्योगिक इकाइयों की वित्तीय स्थिति को मजबूत कर उनकी प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को भी बढ़ाती है।

http://Adityapur MSME Defense Conclave : डिफेंस कॉन्क्लेव: ऑटोमोबाइल के बाद अब रक्षा क्षेत्र में भी दिखेगी आदित्यपुर की धमक: रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ , आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में शुरू हुआ दो दिवसीय डिफेंस एक्सपो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *