Jamshedpur (जमशेदपुर): जिले के तीन प्रमुख कारागृहों—घाघीडीह मंडल कारा, साकची जेल और घाटशिला जेल—में कैदियों की स्वास्थ्य आपात स्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन की पहल पर यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) ने सीएसआर मद से तीन एंबुलेंस उपलब्ध कराई हैं।



