चाईबासा: ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चांद मोहम्मद के नेतृत्व में यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को रेल दुर्घटना में शहीद हुए ट्रैक मेंटेनर स्वर्गीय लंका पुरती के पैतृक गांव माटागुटु पहुँचा। प्रतिनिधिमंडल ने शहीद लंका पुरती की पत्नी एवं उनके बच्चों से मुलाकात कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की तथा यूनियन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
चक्रधरपुर मंडल में झाड़ी कटिंग के दौरान ट्रैक मेंटेनर की मालगाड़ी से कटकर मौत
इस अवसर पर यूनियन द्वारा शहीद के परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई। वहीं अर्बन बैंक के डेलीगेट सह चाईबासा सेक्शन के शाखा सचिव लालू कुजूर द्वारा अर्बन बैंक की ओर से ₹10,000 की नगद सहायता राशि लंका पुरती की पत्नी को सौंपी गई। यूनियन नेताओं ने कहा कि इस दुखद घड़ी में ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन पूरी मजबूती के साथ शहीद के परिवार के साथ खड़ी है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष चांद मोहम्मद ने कहा कि “ट्रैक मेंटेनर भारतीय रेलवे की रीढ़ हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर रेल प्रशासन को और अधिक गंभीर एवं संवेदनशील होने की आवश्यकता है।” उन्होंने मांग की कि कोल्ड वेदर पेट्रोलिंग के दौरान पेट्रोलिंग बीट की किलोमीटर सीमा कम की जाए, ताकि ट्रैक मेंटेनरों पर अनावश्यक शारीरिक और मानसिक दबाव न पड़े तथा भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
उन्होंने यह भी मांग उठाई कि चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत सभी सेक्शनों में रक्षक डिवाइस शीघ्र उपलब्ध कराया जाए। रक्षक डिवाइस से ट्रैक मेंटेनरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है और संभावित दुर्घटनाओं को प्रभावी ढंग से रोका जा सकता है। यूनियन ने स्पष्ट रूप से कहा कि ट्रैक मेंटेनरों की जान की कीमत पर किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
इस मौके पर यूनियन के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे, जिनमें सागर कुंकल, राजू मुखी, सुरेन्द्र देवगम, भोलेनाथ सिंकू, जगत बिरूली, बाबूलाल बोदरा सहित अन्य शामिल थे। सभी ने एक स्वर में शहीद लंका पुरती के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और भविष्य में हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।
यूनियन ने रेल प्रशासन से अपील की कि ट्रैक मेंटेनरों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, ताकि भविष्य में किसी भी परिवार को इस तरह का अपूरणीय दुख न सहना पड़े।
http://चक्रधरपुर मंडल में झाड़ी कटिंग के दौरान ट्रैक मेंटेनर की मालगाड़ी से कटकर मौत



