Chaibasa :- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत पश्चिम सिंहभूम जिले के टोंटो प्रखंड अंतर्गत सीरिंगसिया गांव में वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान का निर्माण वर्ष 2021 में 30,28963 रुपए की लागत से निर्माण करवाया गया था. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा किया गया था. अभी स्थिति यह है कि वीर शहीद के नाम पर रखे गए खेल मैदान अब खेत का रूप ले लिया है. जिस उद्देश्य के साथ सरकार ने खेल मैदान का निर्माण करवाया था, वह कहीं से भी पूरा होता नहीं दिख रहा है. उक्त खेल मैदान का निरीक्षण आजसू के पश्चिम सिंहभूम जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुजीत गिरी ने किया.
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार बनने के बाद से ही केवल लूट खसोट का खेल जारी है. शहीदों की याद में सीलिंग सिया गांव में कई विकास के कार्य किए गए हैं खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान बनाया गया मुख्यमंत्री ने इसका उद्घाटन भी किया. लेकिन मैदान खिलाड़ियों के लिए नहीं रहा. इस खेल मैदान निर्माण में केवल लूट ही दिखाई देती है. जनता के पैसे का दुरुपयोग हुआ है. उन्होंने कहा कि आजसू सुप्रीमो सह विधायक सुदेश कुमार महतो को उन्होंने इस गड़बड़ झाले की जानकारी दी है.
उन्होंने कहा कि वीर शहीद फोटो हो खेल मैदान के निर्माण में काफी अनियमितता बरती गई है एवं सरकार बनने के तुरंत बाद ही मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन के द्वारा आनन-फानन में इस कार्य को निपटा कर पूर्ण दिखाते हुए मुख्यमंत्री के हाथों उद्घाटन करवा दिया गया है. जबकि वर्तमान स्थिति में खेल मैदान में बने स्टेडियम एवं अन्य कार्यों को किसी भी व्यक्ति के द्वारा केवल देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हेमंत सरकार में उनके नुमाइंदे किस प्रकार जनता का लूट रहे हैं.