Jagnnathpur (जगन्नाथपुर) Rohit Mishra: जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र के नोवामुंडी प्रखंड क्षेत्र के पोखरपी पंचायत के ग्राम बिचागुंटु में पश्चिमी सिंहभूम की संसद जोबा माँझी की अनुशंसा पर नया ट्रांसफार्मर डीबीसी चाईबासा भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : विधायक दीपक बिरुवा के प्रयास से मिला नए ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों में हर्ष
बता दें कि कुछ दिनों पहले 63 केवी का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी. इस वजह से 50 से ज्यादा परिवार को परेशानी झेलनी पड़ रही थी. इस संबंध में झामुमो के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंकु को दी. उन्होंने इसकी सूचना सांसद जोबा माझी को दी. जिसके बाद सांसद विभागीय पदाधिकारी से उक्त विषय पर चर्चा करते हुए जल्दी ट्रांसफार्मर देने की बात कही थी.
शनिवार को युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंकु के तहल से बिजली विभाग द्वारा उक्त टोला के लोगों को नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया. ग्रामीणों ने सांसद जोबा माँझी का आभार प्रकट किया.
मौके पर जेएमएम के कार्यकर्त्ता प्रशांत सिंकू, संदीप सिंकु, जर्मन लागुरी, रमेश सिंकु, राजू लागूरी आदि ग्रामीण मौजूद थे.