Chaibasa (चाईबासा): भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) पश्चिमी सिंहभूम जिला कमेटी की आवश्यक बैठक सदस्यता अभियान महापर्व को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने की, जबकि जिला प्रभारी मनोज बाजपेई जी भी उपस्थित रहे. इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा और रणनीतियों पर चर्चा की गई.
बैठक में प्रमुख रूप से बाबूलाल मरांडी ने सदस्यता अभियान को लेकर अपनी बात रखी और पार्टी के कार्यकर्ताओं से इसे सफलता के साथ पूरा करने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह सदस्यता अभियान पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने और देश की प्रगति में भाजपा के योगदान को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम है.
बैठक में आगामी कार्यक्रमों की घोषणाएं
- 18 और 19 दिसंबर को मंडल प्रशिक्षण सदस्यता प्रशिक्षण अभियान,
- 22 दिसंबर से 14 जनवरी तक सदस्यता अभियान,
- 5 जनवरी से 14 जनवरी तक सक्रिय सदस्य अभियान
इन कार्यक्रमों के जरिए भाजपा पश्चिमी सिंहभूम जिले में सदस्यता अभियान को गति प्रदान करेगी, और पार्टी के कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
बाबूलाल मरांडी के साथ मंच पर ये रहे मौजूद
- जिला अध्यक्ष संजय पांडे,पूर्व विधायक शशि भूषण सामठ, प्रदेश प्रवक्ता जे बी तुबिद,पूर्व सांसद और प्रदेश प्रवक्ता गीता कोड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, चाईबासा विधानसभा प्रत्याशी गीता बालमुचू, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सारंगी पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश पुरी
सभी नेताओं ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपने विचार साझा किए और कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया.
इस बैठक में तय किया गया कि भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे और उन्हें पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों से अवगत कराएंगे. साथ ही, सदस्यता अभियान के जरिए पार्टी की शक्ति को और मजबूत किया जाएगा. कार्यक्रम का मंच संचालन विपिन बिरुली ने किया.
अभियान के प्रमुख संयोजक और सहसंयोजक
अनिल बिरुली (जिला संयोजक)
गीता बालमुचू, अमरेश प्रधान एवं शंभू हाजरा (सहसंयोजक)बनाया गया,
यह बैठक एक महत्वपूर्ण कदम है भाजपा की सदस्यता अभियान को सफल बनाने की दिशा में और इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह और कार्यक्षमता दोनों में वृद्धि होगी.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा, जिला परिषद सदस्य लालमुनी पूर्ति और राजश्री सवैइयाँ, मालती गिलुआ, पूर्व चेयरमैन नगर परिषद नीला नाग, रानी बाँदिया, अनिता सुम्बुरुई, रूपा दास, रवि शंकर विश्वकर्मा, रामानुज शर्मा, पवन शर्मा
अनूप सुल्तानिया, नवीन गुप्ता, राकेश शर्मा, हेमंत केसरी, संजय पासवान, जय किशन बिरुली समस्त मंडल अध्यक्ष इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.