Chaibasa :- कांग्रेस भवन चाईबासा में जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रंजन बोयपाई की अध्यक्षता में अति आवश्यक बैठक बुलाई गई. बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अधिकृत संगठन सशक्तिकरण के संगठन सशक्तिकरण जिला संयोजक कुमार राजा ने निर्देश देते हुए कहा कि जहां एक ओर राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3500 किलोमीटर भारत जोड़ो पदयात्रा की जा रही है.
वहीं दूसरी ओर दिनांक 10 अक्टूबर 2022 से जिला के सभी विधानसभा प्रखंड, जिला परिषद सदस्य निर्वाचन क्षेत्र एवं बूथ स्तर पर 82 दिन का पदयात्रा कर जनता के बीच महंगाई बेरोजगारी और विभिन्न देश के ज्वलंत मुद्दों को लेकर पदयात्रा की जाएगी. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो पदयात्रा के दौरान लगभग 40,000 लोगों पार्टी से को जोड़ा जाएगा. प्रत्येक दिन सभी प्रखंडों में 2 पंचायतों के 10-10 वार्डों में अध्यक्षों एवं कार्यकारिणी सदस्य के द्वारा पदयात्रा की जाएगी. जिसमें नुक्कड़ सभा के माध्यम से जन समस्याएं सुनी जाएंगी एवं देश के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
बैठक में कार्यकारी जिलाध्यक्ष रंजन बोयपाई ने कहा कि यह ऐतिहासिक यात्रा देश में परिवर्तन लाएगी और लोगों को बेरोजगारी महंगाई जैसे समस्याओं से निजात दिलाएगी. सुनीत शर्मा ने कहा कि भारत जोड़ो कार्यक्रम देश में नफरत का माहौल खिलाफ एक अभियान जिसे हर कांग्रेसी पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करेगा.
बैठक में मुख्य रूप से बिहार विधानसभा पूर्व उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ चंपिया, राजकुमार रजक, घनश्याम गागराई, प्रीतम बांकिरा, नीतिमां बोदरा बारी, चंद्रशेखर दास, त्रिशानु राय,सौरभ अग्रवाल, निराकर बिरुवा, ललित दोराईबुरु, सनातन बिरुवा, सकारी दोंगो, रमेश ठाकुर, हरि गोप, विश्वनाथ तामसोय, महिप कुदादाद, मासुम राजा, कैरा बिरुवा, सुशील दास आदि उपस्थित थे।