Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे नक्सलियों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली है. अभियान के दौरान 4 आईईडी, 4 स्पाइक होल के अस्त भारी मात्रा में सामग्री बरामद किया गया. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने चाईबासा स्थित पुलिस केंद्र में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, पतिराम मांझी, अमित मुण्डा, आसीम मण्डल, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगारिया, अश्विन इत्यादि का अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों के लिए भ्रमणशील होने की आसूचना मिली थी. जिसके बाद के आलोक में 11 जनवरी 2023 से चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, कोबरा 203 बटालियन झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 07 बटालियन, 26 बटालियन, 60 बटालियन, 112 बटालियन, 134 बटालियन, 157 बटा0, 174 बटालियन, 193 बटालियन, 197 बटालियन की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.
इसी क्रम में 27 मई 2023 से टोंटो थानान्तर्गत ग्राम पतातोरोब, तुम्बाहाका सरजोमबुरू, मुफ्फसिल थानान्तर्गत ग्राम अंजेदबेडा, चिडियाबेडा एवं गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम लोवाबेडा, तिलाईबेडा, बमाईबुरू, हाथीबुरू ईचागोडा, मारादिरी एवं इन सभी गाँवों के आस-पास के जंगली और पहाड़ी क्षेत्रों में विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है.
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों खिलाफ अभियान के दौरान इन क्षेत्रों के कच्चे रास्ते, पगडंडियों और जंगल में विभिन्न प्रकार के आईईडी (Improvised Explosive Device) और स्पाईक होल बडी संख्या में लगे हुए पाये गए. जिन्हें सुरक्षा के दृष्टिकोण से Bomb Disposal Squad (बीडीडीएस) टीम के द्वारा मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया. ये आईईडी और स्पाईक होल अलग-अलग आकार और साईज के हैं. साथ ही अलग-अलग तरीके से सुरक्षा बल एवं आम जनता को नुकसान पहुँचाने की नियत से प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के द्वारा लगाए गये थे. संचालित अभियान के दौरान अभी तक कुल – 193 आईईडी विभिन्न प्रकार के और 66 स्पाईक होल सुरक्षा बलों द्वारा बरामद कर विनष्ट किया गया.
इस अभियान में सुरक्षा बल अतिनक्सल प्रभावित ग्राम तुम्बाहाका, सरजोमबुरू, चिडियाबेड़ा, मारादिरी, लोवाबेडा व बमाईबुरू गाँव तक पहुँची और इनके सम्पर्क मार्गों को 4 आईईडी और स्पाईक होल से मुक्त किया गया. आम जनता में सुरक्षा की भावना जगाने एवं माओवादियों को दूर रखने के लिए तुम्बाहाका गाँव में एक अस्थाई कैम्प स्थापित किया गया है. इस संयुक्त अभियान के दौरान प्रतिबंधित भाकपा माओवादी के मुख्यालय के तौर पर कुख्यात ग्राम सरजोमबुरू में सुरक्षा बलों के द्वारा सर्च अभियान चलाय गया. उक्त सर्च अभियान के दौरान ग्राम सरजोमबुरू के मुण्डा के घर से भारी मात्रा में आईईडी और स्पाईक होल, आईईडी बनाने का समान, नक्सल वर्दी आदि बरामद किया गया.
बता दें कि अभियान के प्रारम्भ में भीषण गर्मी और प्रतिकुल मौसम के साथ-साथ हर कदम पर आईईडी और स्पाईक होल का खतरा होने के बावजूद सभी सुरक्षा बलों ने अदम्य साहस व धैर्य का परिचय देते हुए भीषण परिस्थितियों में भी अभियान जारी रखा जो अत्यन्त ही सराहनीय उपलब्धि है. नक्सलियों के खिलाफ अभियान अब भी जारी है.
★अभियान के दौरान ग्राम सरजोमबुरू से बरामद विस्फोटक व सामग्री
1. आईईडी – 04 पीस (मौके पर विनष्ट किया गया)
2. चार (04) पीस लोहे के बने छोटे बड़े पाइप
3. करीब 50 मीटर बिजली का तार ।
4. एक पीस स्टील KNOT करने वाला लाल रंग का लोहे का मशीन
5. एक पीस लोहा गर्म करने वाली मशीन
6. एक पीस इनविल (रेल के पटरी का छोटा हिस्सा जो लोहे का बना होता है जिस पर लोहा धातु पिटते हैं),
7. एक पीस लाउडस्पिकर बैटरी वाला
8. दो ( 02) पीस माईक्रोफोन (केबल सहित )
9. छ: (06) पीस मार्किन का कपड़ा (मार्किन के कपड़े का इस्तेमाल नक्सलियों द्वारा बैनर बनाने के लिए किया जाता है)
10. दो (02) लकड़ी का बना धनुष
11. पच्चीस (25) पिस तीर (लकड़ी का बना हुआ जिसके आगे लोहे जैसा बना नुकीला सिरा)
12. एक पीस लकड़ी छिलने वाला लकड़ी का बना औजार ।
13. दो (02) पीस सिलाई मशीन (उषा कम्पनी का ) ।
14. दो (02) पीस सिलाई मशीन का टेबल ।
15. एक पीस मार्कसवादी (माओवादी) पार्टी का धातु का बना हुआ लोगो (SYMBOL)
16. दो (02) नक्सली संबंधित डायरी
17. दो (02) नक्सली पर्चा
18. जल-जंगल-जमीन अधिकार रक्षा मंच कोल्हान का पीले रंग का पोस्टर 05 पीस