Chaibasa :- झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में 21 जनवरी से बोकारो में आयोजित होनेवाले जे० एस० सी० ए० अंतर जिला अंडर-19 (प्लेट ग्रुप) क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पश्चिमी सिंहभूम अंडर-19 क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है.
वर्तमान सत्र में पश्चिमी सिंहभूम की ओर से झारखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले मध्यम क्रम के बल्लेबाज आशीष तँवर को टीम का कप्तान बनाया गया है. गुरजीत सिंह सोनी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय चयन समिति ने अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में पूर्व में किए गए प्रदर्शन, वर्तमान सत्र में एस आर रुंगटा जिला क्रिकेट लीग एवं दो दिनों तक चले चयन प्रक्रिया मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए टीम को अंतिम रुप दिया है. चयन समिति के संयोजक सह जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि 15 सदस्यीय टीम में विकेटकीपर सहित नौ बल्लेबाज, तीन तेज गेंदबाज़ एक आलराउंडर तथा दो बामहस्त स्पिनर को शामिल किया गया है.
पूरी टीम में शामिल खिलाड़ी :-
1. अखिलेश यादव
2. सिद्धार्थ अग्रवाल
3. आशीष तँवर – कप्तान
4. तौसिफ अहमद
5. कार्तिक कृष्णा
6. डेविड सागर मुंडा
7. जन्मजय
8. वैभव मिश्रा
9. मोहिब अब्बास
10. वरूण कुमार सिंह
11. गौरव कुमार सिंह
12. उत्कर्ष सिंह
13. सुधांशु पाल
14. विशाल टी साव
15. यशस्वी गौतम
टीम मैनेजर: एन० उदय शंकर (सेरसा चक्रधरपुर)
जिला क्रिकेट संघ के महासचिव ने बताया कि चयनित टीम अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 20 जनवरी को बोकारो के लिए रवाना होगी. जहाँ पश्चिमी सिंहभूम का पहला लीग मैच 21 जनवरी को पाकुड़ से, दूसरा मैच 22 जनवरी को सरायकेला-खरसावां से, तीसरा मैच 24 जनवरी को गुमला से तथा अंतिम लीग मैच 25 जनवरी को जामताड़ा से निर्धारित है. लीग मैच के पश्चात पश्चिमी सिंहभूम की टीम अगर अपने ग्रुप में पहले स्थान पर रहती है तो इसे सुपर डिवीजन में खेलने का अवसर प्राप्त होगा जिसके सारे मैच 27 जनवरी से हजारीबाग में खेले जाएंगे.