एक तरफ सड़क चौड़ीकरण का हो रहा है विरोध तो दूसरी ओर समर्थन, विरोध के बीच सड़क का निर्माण का कार्य शुरू
चाईबासा : चाईबासा शहर के विकास के नाम पर यह कैसा विनाश है जहां सड़क चौड़ीकरण के नाम पर सैकड़ो दुकानों और मकान को तोड़ा जाना है। ऐसे विनाश की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता, जो विकास के नाम पर चाईबासा शहर में होने वाला है।
इसे भी पढ़े:-
रेलवे अंडरपास सड़क में लगभग 5 से 6 फीट भरा पानी, 5 गांव का टूटा संपर्क
सड़क चौड़ीकरण को लेकर सड़क के दोनों तरफ 5 से 10 फीट तक सैकड़ो दुकानों और मकान को तोड़ने की योजना है। जिससे पूरे शहर का हाल और हुलिया ही बदल जाएगा। शहर के लोग और पीड़ित प्रभावित विनाश के नाम से ही खौफ खाने लगे हैं। सड़क चौड़ीकरण के साथ सड़क के दोनों तरफ आरसीसी नाली निर्माण के लिए शहर के बड़ी बाजार से लेकर माहुलसाई तक शहर के दोनों और 5 से 10 फीट तक ठेका कंपनी द्वारा मार्किंग किया गया है दाग लगाया गया है, जिसे पूरे शहर में और दुकानदारों, मकान में रहने वाले लोगों में हड़कंप पर मच गया है।
वहीं शहर में सड़क चौड़ीकरण का विरोध भी शुरू हो गया है और इसको लेकर उपायुक्त से लेकर सांसद, विधायक को ज्ञापन सौंप कर सड़क चौड़ीकरण के नाम पर चाईबासा शहर में विकास के नाम पर विनाश का तांडव समाप्त करने और इस पर रोक लगाने की मांग की गई है। वर्तमान में अभी लोकसभा चुनाव होना है और यह चुनावी मुद्दा भी बन सकता है। शहरी आबादी भाजपा की वोट बैंक मानी जाती है। वहीं केंद्र सरकार भाजपा की ही यह एनएच 75 सड़क चौड़ीकरण की परियोजना है, जिसमे सैकड़ो दुकानदार, शहरवासी और लोग प्रभावित हो रहे हैं। जिसके कारण चुनाव में राजनीतिक पार्टियों को उसका भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है ।वही लोगों के आक्रोश का सामना भी चुनाव लड़ने वाले विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों को उठाना पड़ सकता है।
पीड़ित लोगों का कहना है कि मुख्य सड़क से सिर्फ दुकानदारो एवं लोगों द्वारा किए गए कच्चा, पक्का अतिक्रमण को हटा दिया जाए तो स्वत: सड़क चौड़ी हो जाएगी और सड़क चौड़ीकरण नहीं करना पड़ेगा। शहर के सड़कों के मूल स्वरूप में भी कोई बदलाव नहीं होगा और कोई भी दुकान, मकान नहीं टूटेगा लोग इससे प्रभावित नहीं होंगे। सड़क चौड़ीकरण, विकास के नाम पर विनाश भी नहीं होगा। वही एक तरफ सड़क चौड़ीकरण का विरोध हो रहा है।
वहीं दूसरी तरफ सड़क चौड़ीकरण का समर्थन भी हो रहा है। विरोध और समर्थन के बीच सड़क चौड़ीकरण कार्य शुरू भी हो गया है। बड़ी बाजार बंधन बैंक के सामने से सड़क चोडीकरण के लिए नाली निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। शहर में सड़क चौड़ीकरण और इसमें सैकड़ो, दुकानों, मकानो के टूटने की आशंका और सड़क चौड़ीकरण पर रोक लगाने का मामला उपायुक्त, सांसद और विधायक तक भी पहुंच गया है।
http://रेलवे अंडरपास सड़क में लगभग 5 से 6 फीट भरा पानी, 5 गांव का टूटा संपर्क