Adityapur :- सोमवार को गम्हरिया मोहनपुर स्थित निजी विश्वविद्यालय आर्का जैन यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें गवर्नर रमेश बैस शामिल हुए, जहां इन्होंने टॉपर छात्रों को उपाधि और गोल्ड मेडल से सम्मानित किया.
आर्का जैन यूनिवर्सिटी सिविल इंजीनियरिंग की छात्रा और 99% के साथ यूनिवर्सिटी टॉपर बनी कोमल कुमारी को जब राज्यपाल ने गोल्ड मेडल प्रदान किया, तो कोमल ने महामहिम से आग्रह करते हुए इस गोल्ड मेडल का हकदार अपनी मां नीता त्रिपाठी को बताया और महामहिम से पहले गोल्ड मेडल मां को प्रदान करने की बात कही. दीक्षांत समारोह का यह क्षण उस वक्त भावुक हुआ जब राज्यपाल ने गोल्ड मेडलिस्ट कोमल कुमारी को अनुमति प्रदान करते हुए उनकी मां को मंच पर बुलाया जाने को कहा. राज्यपाल रमेश बैस ने गोल्ड मेडलिस्ट कोमल कुमारी की माँ नीता त्रिपाठी को बेटी के बेहतर शिक्षण व्यवस्था के लिए बधाइयां दी.
गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी टॉपर गोल्ड मेडलिस्ट कोमल कुमारी ने सर्वप्रथम आर्का जैन यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की डिग्री हासिल की. जिसके बाद ये कोलकाता के टेक्नो इंडिया इंजीनियरिंग संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है. जहां 6th सेमेस्टर में भी कोमल लगातार कॉलेज टॉपर है. कोमल के पिता विनय शंकर त्रिपाठी जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित डीएन कमानी हाईस्कूल के प्रिंसिपल हैं. बेटी के इस उपलब्धि से वे भी काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. इन्होंने बताया कि इनका पुत्र अभिषेक कुमार भी बीआईटी मेसरा से बीटेक कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहा है.