Chaibasa :- दि स्टेट्समैन की 52वीं भिंटेज एंड क्लासिक कार रैली कोलकाता में बतौर प्रतियोगी 1992 से लगातार 29 वीं बार भाग लेने के लिए अपनी 1933 की बनी ब्रिटिश मेक ऑस्टिन कार ORM 108 से गुरमुख सिंह खोखर चाईबासा से रवाना होंगे। कोरोना काल के दो साल 2021 एवं 2022 में कोलकात्ता में रैली आयोजित नहीं की गई थी।
आज 26 जनवरी को अपरान्ह 4-00 बजे मुकुंद रूंगटा ने आस्टिन कार ORM 108 एवं गुरमुख सिंह खोखर को रूँगटा हाउस चाईबासा से फ्लैग ऑफ करके शुभकामनाओं सहित कोलकाता के लिए रवाना किया. गुरमुख सिंह खोखर के साथ रसिक लाल टांक एवं रौनक सिंह खोखर भी जाएंगे.
इस रैली में भाग लेने के लिए गुरमुख सिंह खोखर की फोल्डिंग पाराटरूप मोटर साइकिल विलियर्स जुनियर भी जा रही है. जिसे कोलकाता की रैली में रौनक सिंह खोखर चलाएंगे.
विदित है कि इस भिंटेज कार एवं बाईक को मेनटेन करने एवं दुरूस्त रखने में सरजीत सिंह खोखर, बलजीत सिंह खोखर तथा बाबु मिस्त्री का अहम रोल है। इन सबकी मेहनत से ही यह गाड़ियां आज भी कामयाबी के साथ चल रही हैं।