Chaibasa :- राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय -जमशेदपुर के तत्वावधान में मंझारी प्रखंड के पुटिसिया में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में “1 दिवसीय एस टी टी पी प्रशिक्षण कार्यक्रम”का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में झारखण्ड सरकार तथा भाजपा नेता बड़कुंवर गागराई मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए थे.
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत सरकार द्वारा 26 अगस्त,2021 को ई-श्रम पोर्टल का शुभारंभ किया गया है. जिसके तहत ग्रामीण एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का निबन्धन किया जा रहा है. भारत सरकार इसके तहत 30 करोड़ श्रमिकों का निबन्धन ई-श्रम पोर्टल के माध्यम करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. अभी तक देश में निबंधित श्रमिकों की संख्या 28 करोड़ 41 लाख से अधिक पहुँच चुकी है. उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अभी भी कोल्हान प्रमंडल में ग्रामीण श्रमिकों के मध्य जागरूकता की भारी कमी के कारण बहुत बड़ा वर्ग इस कार्ड का निबन्धन से अभी भी वंचित हैं जो चिंता की बात है. आगे उन्होंने ई-श्रम कार्ड तथा केन्द्र सरकार के अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से मिलने वाले लाभ से प्रतिभागियों को अवगत कराया.
इस अवसर पर बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी आर के गोप ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश के श्रमिक वर्ग का सामाजिक एवं आर्थिक विकास कर ही प्रगतिशील समाज का निर्माण किया जा सकता है जिसके लिए बोर्ड पूरे देश में 1958 से कार्यरत है. श्रम जगत के कल्याण में बोर्ड के 50 क्षेत्रीय निदेशालय, 6 आँचलिक तथा 9 उप-क्षेत्रीय केन्द्र देश में कार्यरत हैं.
आगे श्री गोप ने बोर्ड के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को श्रमिकों के मध्य जागरूकता का संचार करने के लिए नितान्त जरूरी बताया.
कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक पीताम्बर राउत ने किया. उन्होंने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना तथा झारखंड सरकार का बीओसी कार्ड निबन्धन प्रक्रिया के बारे में प्रतिभागियों को जरूरी जानकारी प्रदान किया. इस कार्यक्रम में 100 महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया.
कार्यक्रम में बासुदेव महाराणा, शिक्षक महेन्द्र गोप, समाजसेवी गोविन्द चन्द्र गोप, अशोक टुम्बिल, ब्रजकिशोर कुम्हार, डमरूधर बारीक, प्रसाद कालिन्दी, भगत कुम्हार आदि का विशेष योगदान रहा.