Chaibasa:- पुलिस महानिरीक्षक अजय लिंडा जी से मुलाक़ात कर आगामी 9 अगस्त को अंतराष्ट्रीय आदिवासी दिवस का निमंत्रण विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति ने दिया. 9 अगस्त के आयोजन की विस्तृत जानकारी उनको दी गई और समाज के एकजुटता एवं शिक्षित करने में उनके प्रयासों की प्रशंसा की गई. हज़ारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग पारम्परिक वेश भूषा एवं नृत्य संगीत के साथ जुलूस की शक्ल में शहर के विभिन्न रास्तों से आएंगे और एसोसीएशन ग्राउंड में जमा होंगे. वंहा आदिवासी समाज कि सांस्कृतिक एवं सामाजिक प्रस्तुति का रंगारंग समागम होगा.
साथ ही ज़िले के सभी विधायक, सांसद, एवं ज़िले के सभी पदाधिकारीयों को भी आयोजन में आमंत्रित किया जा रहा है. आयोजन समिति का प्रयास है की जो भी आदिवासी चाहे वह गांव में हों या नौकरी में समय निकाल कर आदिवासी एकता का परिचय देने ज़रूर असोसीएशन ग्राउंड पहुंचे. प्रतिनिधिमंडल में यदुनाथ तियु, अनिल लकड़ा, सनातन पिंगुवा, रेयाँस समड, इपिल समड, और मुकेश बिरुवा उपस्थित थे.