Saraikela: जिले के कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत रोलाहतु पंचायत अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित जाम्बरो गांव जो बीते 8 साल से नक्सल और लाल आतंक का गढ़ था. वहां बुधवार को बदली सी फ़िजा बदली तस्वीर देखने को मिला. जहां कोल्हान के आला अधिकारी “आप की योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में ग्रामीणों से संवाद स्थापित करने पहुंचे थे।
उबड़ खाबड़ रास्तों के बीच खरसावां विधायक दशरथ गागराई, कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त मनोज कुमार, डीआईजी अजय लिंडा, सरायकेला उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक पुरुषोत्तम कुमार, सीआरपीएफ 193 बटालियन कमांडेंट, एडीसी सुबोध कुमार समेत अन्य अधिकारी कार्यक्रम स्थल पहुंचे. जहां स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों का जोरदार अभिनंदन पारंपरिक तरीके से किया गया. इस मौके पर ग्रामीणों के समस्याओं को पदाधिकारियों द्वारा जानते हुए संबंधित विभागों से उन्हें दूर करने संबंधित निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिए गए. अधिकारियों ने ग्रामीणों को विश्वास में लेते हुए उन्हें सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं सभी योजनाओं से जोड़कर शत-प्रतिशत लाभ दिलाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
ग्रामीणों में बांटे गए जरूरत के सामान
जाम्बरो में आयोजित “आप की योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में बढ़ती ठंड को देखते हुए कंबल ,धोती ,साड़ी का वितरण किया गया, युवाओं में फुटबॉल, जर्सी ,जूता बांटे गए. वहीं बच्चों में पेंसिल, कॉपी आदि का भी वितरण किया गया.