Chaibasa (चाईबासा): पश्चिमी सिंहभूम जिले में अवैध बालू खनन से जुड़े विवाद ने एक बार फिर खून की कीमत वसूली है। जैतगढ़ ओपी थाना क्षेत्र के मुंडाई गांव में बालू की तस्करी का विरोध करने पर ट्रैक्टर चालक ने जानबूझकर एक युवक को कुचल डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मुंडाई के दीपक प्रधान के रूप में हुई है।
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली, मौके पर पुलिस दल पहुंची और संबंधित ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। मामले की जांच शुरू हो गई है, हालांकि अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया है।
जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अविनाश हेंब्रम ने पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है और आरोपियों की खोजबीन की जा रही है।
अवैध बालू खनन पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों के अनुसार, क्षेत्र में लंबे समय से अवैध बालू खनन और ढुलाई बेरोकटोक जारी है। प्रशासन और खनन विभाग की निष्क्रियता से बालू माफिया खुलेआम सक्रिय हैं। लोग आरोप लगाते हैं कि ऐसी गतिविधियाँ बिना प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत के संभव नहीं हैं। अवैध धंधे का विरोध करने पर आम लोगों को जान से हाथ धोना पड़ रहा है, जबकि सरकार और पुलिस की चुप्पी सवालों के घेरे में है।